रविवार, 23 अक्तूबर 2016

देवउठनी ग्यारस व नववर्ष के अवसर पर भव्य रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन



राजगढ़(धार)। राजगढ़ नगर में भव्य रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन तिलक सोष्यल ग्रुप के द्वारा 11 नवम्बर षुक्रवार को किया जाना है। आयोजन देवउठनी ग्यारस व नववर्ष के अवसर पर किया जा रहा है देवउठनी के एक दिन बाद यह आयोजन नगर में दूसरी बार होने जा रहा है तिलक सोष्यल ग्रुप के अक्षय भण्डारी व तरुण पंवार ने जानकारी देते हुए बताया है यह आयोजन का मकसद इस लोक संस्कृति को उभारना ओर उत्कृष्ट कला का प्रदर्षन करने वाले प्रतियोगी के साथ उनका उत्साह बढ़ाना है। पिछले वर्ष हुए रांगोली प्रतियोगिता में प्रतियोगियो के उत्साह को देखते हुए इस बार भव्य पैमाने पर आयोजन करने जा रहे है जिसमें संपूर्ण राजगढ़ नगर के लिए तिलक मार्ग श्री राम मन्दिर से लेकर चबूतरा चैक,चबूतरा चैक से लेकर जैन चैक ओर महावीर जी (हाथीवाला मन्दिर) से तीन बत्ती चैराहे तक यह रांगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसका निःषुल्क पंजीयन 1 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। 
प्रतियोगिता का माध्यम सन्देष देगा- इस रंागोली प्रतियोगिता में प्रतियोगी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जागरुक नागरिक,राष्ट्र भक्ति,स्वच्छता संदेष ओर सामाजिक समरसता विषय पर रांगोली बनाना होेगी । इस माध्यम से नगर के हर वर्ग तक अच्छा संदेष पुहॅचेगा।
प्रतियोगिता में मिला सहयोग- तिलक सोष्यल ग्रुप को नगर परिषद परिवार का विषेष सहयोग मिल रहा है जिसमें रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 5100/- होगा द्वितीय पुरुस्कार रिद्धी सिद्धि इंटरनेषनल स्कूल कि ओर से द्वितीय पुरुस्कार 2100/- ओर मारु मेडिकल कि ओर से तृतीय पुरुस्कार 1100/- रहेगे।